India News (इंडिया न्यूज), Govind Singh Dotasara on Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री आज कल कांग्रेस के निशाने पर हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोंविद सिंह डोटासरा ने हाल ही में मदन दिलावर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़ कर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की है कि दिलावर को शिक्षा मंत्री पद से हटा दिया जाए।

दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “मैं मदन दिलावर के मैं हाथ जोड़ता हूं। मुख्यमंत्री जी इस प्रदेश को बचा लीजिए। मदन दिलावर को सीएम बना दीजिए, लेकिन शिक्षा विभाग किसी और को सौंप दीजिए। क्योंकि ये सीएम बना जाए तो कोई बात नहीं लेकिन शिक्षा को तो बचाओ। हमारे बच्चे इनसे क्या सीखेंगे? ये बेहद तकलीफदेह बात है.”

‘सीएम को सिखाना चाहिए कि कैसी शिक्षा देनी चाहिए’

राजस्थान पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने मंत्री मदन दिलावर को सिखाना चाहिए कि उन्हें कैसी शिक्षा देनी चाहिए। डोटासरा ने आरोप लगाया कि मदन दिलावर बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं। कभी स्कूलों में पढ़ाने वाली हमारी बहनों को ‘अर्धनग्न’ कहते हैं। कभी उनके प्रेम संबंधों के बारे में बताते हैं। कभी कहते हैं कि घी की एक बूंद में दवा है या फिर गोमूत्र से कैंसर ठीक हो सकता है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “या तो मुख्यमंत्री अपने शिक्षा मंत्री को सलाह दें कि बच्चों को कैसे और क्या पढ़ाना चाहिए, नहीं तो हमेशा बदलाव होता रहता है। जो करना है, करें और सब ठीक करें, उन्हें पांच साल तक रहना है।”

Illegal Liquor: शराब तस्करी का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा आपने! तस्करों पर सख्त एक्शन मोड, 4 गिरफ्तार

मदन दिलावर ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान के हिंदी मीडियम स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम के बोर्ड लगा दिए गए हैं। इस पर डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘‘भाजपा केवल झूठ में विश्वास करती है, इसीलिए झूठ बोलना और झूठ फैलाना उसके नेताओं और मंत्रियों का स्वभाव बन गया है।’’

Rajiv Pratap Rudy: “आंखों में पाप है”, CM नीतीश के बयान पर ये क्या बोल गए BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी? जानें