India News (इंडिया न्यूज),Gujarat Panipat Pipeline: राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तेल माफियाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के पास एक प्लॉट किराए पर लेकर उसमें गहरी सुरंग बनाई और पाइपलाइन में वाल्व लगाकर बड़े पैमाने पर तेल चोरी की। इस मामले का खुलासा एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने किया।

चोरों ने सीमेंट से की पक्की सुरंग तैयार

एसओजी की जांच में पता चला कि तेल चोरों ने प्लॉट में सीमेंट के ब्लॉकों से पक्की सुरंग तैयार की थी। यह सुरंग करीब 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी थी। सुरंग के भीतर बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई थी। जांच अधिकारी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि पाइपलाइन का प्रेशर 26 दिसंबर को अचानक कम हो गया था, जिससे इंडियन ऑयल प्रबंधन को चोरी की आशंका हुई। अपनी जांच में कंपनी को शाहजहांपुर के टोल प्लाजा के पास तेल चोरी होने का प्रमाण मिला।

Rajasthan Water Fountain updates LIVE : पर्यावरण अध्ययन केंद्र के डायरेक्टर का चौंकाने वाला दावा

स्थानीय पुलिस के साथ की मिलकर कार्रवाई

पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए चोरों ने पक्की सुरंग बनाई और वहां वाल्व लगाकर तेल को बड़े ड्रमों में भरा। घटनास्थल पर पुलिस और एसओजी को खाली ड्रम, सीमेंट की टाइलें और सुरंग की पक्की चिनाई मिली। हालांकि, सीसीटीवी सिस्टम का डीवीआर गायब पाया गया। अधिकारियों का मानना है कि माफिया दूर बैठे मोबाइल सिस्टम के जरिए ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहे थे। इस मामले में इंडियन ऑयल के रेवाड़ी स्थित सह प्रबंधक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसओजी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। हालांकि, मामले के सामने आने से पहले ही माफिया अपना नेटवर्क समेटकर फरार हो गए।

दस साल पहले भी हुआ था ऐसा मामला

इससे पहले भी लगभग दस साल पहले शाहजहांपुर में इसी पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया था। वर्तमान मामले में सुरंग निर्माण की उच्च तकनीक और सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी ने पुलिस को चौंका दिया। फिलहाल एसओजी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने तेल चोरी के बढ़ते नेटवर्क और उनकी तकनीकी सूझबूझ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Delhi News: आचार संहिता के कारण दिल्ली की NDMC पार्किंग सहित कई विकास परियोजनाओं पर लगा ब्रेक