India News (इंडिया न्यूज),Bhilwara News: महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में राज सखी मेला का आयोजन हो रहा है।  इस मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है। राजस्थान के 20 जिलों से आईं महिला उद्यमियों ने यहां अपनी स्टॉलें लगाई हैं।  मेले में 100 से ज्यादा स्टॉलें हैं जिनमें कोटा डोरिया, प्रतापगढ़ की हींग. अजमेर की जूतियां, सवाई माधोपुर का हैंडीक्राफ्ट, भीलवाड़ा की साड़ियां, जयपुर की सांगानेरी प्रिंट, राजसमंद का गुलकंद, भीलवाड़ा का हर्बल गुलाल जैसे उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. बच्चों के लिए फन जोन और फूड जोन भी मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं।

महिला उद्यमियों ने भाग लिया है

आपको बता दें कि राजीविका के एमडी गोविंद सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।  उप निर्देशक नागेंद्र तोलम्बिया ने कहा कि मेले में 100 से अधिक  स्टॉलें लगाई गई हैं, जिनमें विभिन्न जिलों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया है।

युवती पर 8 कुत्तों ने किया अटैक, जगह-जगह काटा; जमीन पर गिरी और …देखें Video

आत्मनिर्भर महिलाएं पहुंची

जानकारी के लिए बता दें कि यह मेले पहले राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ था।  लेकिन भीलवाड़ा की आत्मनिर्भर महिलाएं इस मेले में नहीं पहुंच सकी थी। इसलिए इसको देखते हुए भीलवाड़ा में भी इस तरह का बड़ा मेला का आयोजन किया जा रहा है।  इस मेले में 20 जिले की आत्मनिर्भर महिलाएं पहुंची है। जो अपने हाथों से बने बनाए गए प्रोडक्ट की बिक्री कर रही है। इस मेले में हर तरह की वैरायटी की चीज लोगों को उपलब्ध हो रही है।