India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिन में हार्ट अटैक से मौत के 2 मामले सामने निकलकर आए हैं। आपको बता दें कि मानसरोवर इलाके में रहने वाले प्रदीप गुर्जर और यतींद्र जाटोलिया की हार्ट अटैक से मौत हुई । प्रदीप गुर्जर रविवार को पार्क में वॉक कर रहे उसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि रविवार देर रात नींद में साइलेंट अटैक आने से यतींद्र जाटोलिया की भी मृत्यु हो गई थी।

मृतक घोषित कर दिया था

आपको बता दें कि शिप्रापथ थाना इलाके की SFS कॉलोनी के सेक्टर 5 में रविवार को सुबह 7.30 बजे प्रदीप गुर्जर पार्क में घूम रहे थे। घूमने के बाद पार्क में रखी हुई बैंच पर बैठे। इसके बाद जमीन पर गिर गए। शिप्रापथ थाना सीआई अमित कुमार ने कहा कि प्रदीप नाम का व्यक्ति के अचेत होने की जानकारी मिली। सूचना पर PCR को मौके पर भेजा। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करके उसे मृतक घोषित कर दिया था।

पढ़ाई करता था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसरोवर इलाके में शनिवार को यतींद्र जाटोलिया की नींद में साइलेंट अटैक आने से मृत्यु हो गई थी। यतींद्र कमरा लेकर रह रहे थे। उनके बड़े भाई निरंजन ने कहा कि यतींद्र जयपुर में रहकर पढ़ाई करता था। शनिवार रात को लगभग 12 बजे पढ़ाई के बाद सोते समय साइलेंट अटैक आने से मृत्यु हो गई।

बीसलपुर पाइपलाइन से एक महीने से पानी व्यर्थ, खेत लबालब; किसानों की फसलें बर्बाद