India News (इंडिया न्यूज), Jhunjhunu Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। झुंझुनूं जिले के रामपुरा गांव में रविवार शाम (19 जनवरी ) को भीषण, सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो बोलेरो वाहनों की टक्कर हो गई, हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार, ढलान पर गाड़ी के कंट्रोल से बाहर होने के चलते ये एक्सीडेंट हुआ है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में बीदासर निवासी 74 वर्षीय जमनादत्त, उनकी पत्नी रत्नी और वाहन चालक 42 वर्षीय रणवीर सिंह शामिल हैं। वहीं जमनादत्त की साली संतोष तो गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। दूसरी बोलेरो में सवार खरोटी राजगढ़ निवासी अमित, तनमय और विक्की का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चायनीज मांझे से 7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, गार्डन घूमाने ले जा रहे थे पिता

भीषण टक्कर के बाद गांड़िया पलटीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सभी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक महिला संतोष को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, मलसीसर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे से इलाके में मातम का माहौल है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के प्रकोप से मामूली राहत, 22 जनवरी से फिर बारिश और कोहरा मचाएंगा तांडव