India News (इंडिया न्यूज),Accident In Chomu Jaipur: जयपुर में सोमवार को रोड हादसे में 1 महिला व उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में 2 और अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार सुबह चोमूं-रेनवाल राजमार्ग पर 2 कारों की आमने सामने की टक्कर के कारण हुआ। इससे वहां भारी जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
2 कारों के बीच टक्कर हुई
आपको बता दें कि रेनवाल के थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने कहा कि हरसोली ईंट भट्टे के पास 2 कारों के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में सभी घायलों को 2 एंबुलेंस की सहायता से जयपुर के रेनवाल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें चौमूं रेफर कर दिया गया। चोमू पुलिस ने कहा कि किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ निकले थे। उनकी कार, सामने से आ रही कार से टकरा गई।
मौत हो गई
पुलिस ने कहा कि कार में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी और उनकी बेटी शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और 2 बेटियां राजू और लक्ष्मी घायल हो गए। उपचार के दौरान लक्ष्मी की भी मौत हो गई।