India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: नेशनल हाईवे 21 पर बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पहला हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई। वहीं दूसरी तरफ, दूसरा दर्दनाक हादसा पाटोली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
PM Modi Mahakumbh Visit Live: मोदी ने संगम में लगाई डुबकी। Modi Sangam Snan। india News
ट्रक ने मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत
बता दें, पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब रसीदपुर निवासी एक परिवार के तीन सदस्य बाइक से किसी रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे। पाटोली गांव के पास हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, साथ ही इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत महवा के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दुखद हादसे के बाद अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ऐसे में, परिजनों ने प्रशासन से दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
बिहार के राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल