India News(इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के चूरू शहर में 13 वर्षीय नेपाली बालिका से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द की शिकायत पर जब परिजन नाबालिग को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे तो परिजनों के होश उड़ गए। नाबालिग 19 सप्ताह की गर्भवती निकली।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में महिला थाने में एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजनों ने दर्ज मामले में बताया कि वे चूरू में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। 5 माह पूर्व एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर बीहड़ में ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। साथ ही युवक ने पीड़िता को घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते नाबालिग पीड़िता ने इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया।
हर पहलू से मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग बालिका के ठीक होने का इंतजार कर रही है। पीड़िता का अस्पताल के मातृ एवं शिशु विंग में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि चूरू में पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। इससे पहले, कोतवाली थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जब उसकी तबीयत खराब हुई और परिजन उसे अस्पताल ले गए तो पता चला कि कॉलेज छात्रा गर्भवती है। जिसके बाद एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Love Jihad: हिंदु लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर युवक हुआ फरार, धर्म परिवतर्न कर किया…