India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बयाना में अवैध रूप से बसी झुग्गियों में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। बता दें, मृतक की पहचान भरत के रूप में हुई है, जो लंबे समय से बीमार था और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कानों की सफाई का काम करता था। ऐसे में, आग लगने से एक के बाद एक तीन झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
कमर्शियल वाहनों को लेकर बदल जाएगा ये नियम, उत्तराखंड में CM धामी की क्या है नई तैयारी
आग बुझाने का प्रयास, समय रहते पाया काबू
बताया गया है कि, आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तुरंत नगरपालिका की अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जांच के दौरान यह समझा गया कि यदि आग और फैलती, तो पूरी झुग्गी बस्ती जलकर खाक हो सकती थी। दूसरी तरफ, इस बस्ती में लगभग एक दर्जन झुग्गियां थीं, जिनमें गरीब और बेसहारा लोग रहते थे। आग की चपेट में आने से भरत की झोपड़ी पूरी तरह आग की लपटों में आ गई, जिससे वह अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगरपालिका रैन बसेरे के पास की घटना
बता दें, मौके पर पहुंचे नगरपालिका पार्षद डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर और जितेंद्र रामस्वरूप ने घटना का जायजा लिया।यह घटना बयाना नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे के पास स्थित झुग्गी बस्ती में हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग की घटनाओं को रोकने और झुग्गीवासियों को सुरक्षित आवास दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
PhD में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का चेहरा बेनकाब! दो गिरफ्तार