India News (इंडिया न्यूज),Dholpur News : धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके में शनिवार को बड़ा अग्निकांड हो गया। बता दें कि यहां एक बाइक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आग में 50 से अधिक नई बाइक और बाइक एसेसरीज जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयंकर थी कि उसने पास के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसका घरेलू सामान भी जल गया। इस अग्निकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग के भयावह हालात देखकर गोदाम मालिक सिर पकड़कर कर बैठ गया। इस गोदाम के पास में पेट्रोल पंप है। गनीमत रही कि आग बाहर की तरफ नहीं भड़की अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
कोई कुछ नहीं कर पाया
पुलिस के अनुसार यह अग्निकांड कौलारी थाना इलाके में स्थित श्री लक्ष्मी हीरो मोटर्स के गोदाम में हुआ। वहां शनिवार देर शाम को अचानक आग धधक उठी। गोदाम मालिक ललित त्यागी के अनुसार आग संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उसके बाद उसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ नहीं कर पाया।
कोशिशें नाकाम रहीं
आपको बता दें कि उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल तो पहुंच गई लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। भीषण आग की सूचना मिलते ही वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।
लाखों रुपये का नुकसान हो गया
आग से गोदाम में रखी 50 से अधिक नई बाइक और उनकी एसेसरी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। सूचना पर बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। अग्निकांड के बाद पीड़ित गोदाम मालिक सदमे में आ गया।