India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्यार, धोखा और अवैध सरकारी नौकरी का बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जिले के रोसी गांव के निवासी मनीष मीणा ने अपनी पत्नी सपना मीणा को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए अपनी जमीन गिरवी रखकर 15 लाख रुपये का कर्ज लिया था। सपना को रेलवे में पॉइंट्समैन की नौकरी मिल गई, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उसने बेरोजगार बताकर अपने पति को छोड़ दिया और तलाक की अर्जी डाल दी।
जानिए पूरी घटना
बताया गया है कि, प्यार में मिले इस धोखे से आहत मनीष ने न सिर्फ पत्नी की बेवफाई उजागर की, बल्कि उसकी अवैध नौकरी का पर्दाफाश करने का भी फैसला किया। ऐसे में, मनीष ने रेलवे विजिलेंस और सीबीआई को इस घोटाले की शिकायत भेजी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। सीबीआई की जांच में पता चला कि सपना ने अपनी जगह किसी और को परीक्षा दिलवाकर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की थी। जांच के दौरान करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी की गई, जहां से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।
पत्नी की साजिश का हुआ पर्दाफाश
बता दें, जांच में सामने आया कि सपना ने रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट लक्ष्मी मीणा का इस्तेमाल किया था। जब यह घोटाला उजागर हुआ, तो रेलवे विभाग ने सपना को तत्काल निलंबित कर दिया। सीबीआई ने सपना मीणा और लक्ष्मी मीणा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे में, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के मामले से मिलता-जुलता है, जहां पति ने धोखा खाने के बाद पत्नी की साजिश का पर्दाफाश किया था। इस खुलासे से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है और आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ में छोटे दुकानदारों की हो गई बल्ले-बल्ले! New Shop Act में क्या कुछ शामिल?