India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति द्वारा क्रूरता का मामला सामने निकलकर आया है। पति ने थर्ड ग्रेड टीचर महिला पर एसिड फेंका और कमरे में बंद करके फरार हो गया है। जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और उसे झुलसी हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।  उधर एसिड हमले के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया है। पुलिस ने भी केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

पढ़ने के लिए हॉस्टल में डाल रखा है

थर्ड ग्रेड टीचर ममता गौड़ की सवाई माधोपुर के बालेर गांव में पोस्टिंग है। वह दिन पहले ही कोटा में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आई थी। यहीं पर संतोषी नगर इलाके में उनका मकान है। जानकारी के अनुसार, महिला टीचर के 2बच्चे हैं, जिनको पढ़ने के लिए हॉस्टल में डाल रखा है।

अस्पताल ले जाया गया

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार , पति ने सुबह 6 बजे के करीब अपनी पत्नी ममता गौड़ के हाथ पैर बांधे और उस पर एसिड फेंक दिया। इसके बाद वह महिला को कमरे बंद करके भाग गया। जैसे-तैसे झुलसी हालत में ममता गौड़ ने रांची में अपने भाई को जानकारी दी। भाई की सूचना पर पड़ोसी युवक ने कमरा खोला और झुलसी हालत में ममता गौड़ को अस्पताल ले जाया गया।