India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), IAS Transfer: सरकार ने 5 सितंबर को 108 आईएएस और 386 आरएएस अफसरों के तबादले किए थे लेकिन, अब तक दो आईएएस और 80 आरएएस ने नया कार्यभार नहीं संभाला है। बताया जा रहा है कि मनचाहा पद नहीं मिलने के कारण ये अफसर कार्यभार संभालने से बच रहे हैं। तबादला निरस्त करवाने के लिए पैरवी की जा रही है, अफसरों के कार्यभार नहीं संभालने से अधिकांश जिलों में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
कई जूनियर अफसरों को बड़े जिलों की कमान
कार्यभार नहीं संभालने के पीछे बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि कई जूनियर अफसरों को बड़े जिलों की कमान सौंपी गई है, जबकि कई सीनियर अफसर पहले से ही छोटे जिलों के कलेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन अफसरों में आईएएस मुकुल शर्मा, शुभम चौधरी, अल्पा चौधरी, अर्तिका शुक्ला मंजू को बड़े जिलों में कलेक्टर बनाया गया है, जबकि राजेंद्र सिंह शेखावत, शक्ति सिंह राठौड़, हरिमोहन मीना जैसे सीनियर अफसरों को छोटे जिलों की कमान सौंपी गई है।
टेस्ट में ऋषभ पंत की जोरदार वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने प्रदर्शन को लेकर दिया भावुक बयान
आईएएस अफसर को चूरू कलेक्टर की जिम्मेदारी
इसके अलावा आईएएस अफसर आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से चूरू कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। वे पुराने पद पर ही काम कर रहे हैं, लेकिन जब उनकी जगह महेंद्र खड़गावत को नियुक्त किया गया तो उन्हें पदमुक्त कर दिया गया, लेकिन अब उन्हें आदेश का इंतजार करने को कहा गया है।