इंडिया न्यूज़ : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया। पायलट के साथ इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला ने शिरकत की। मूर्ति के अनावरण के बाद पायलट ने मंच से एक बार फिर वसुंधरा सरकार में हुए करप्शन का मामला उठाया तो उनके समर्थक राजेंद्र गुढा ने सीधा कांग्रेस आलाकमान को चुनौती दे डाली। बता दें, पायलट गुट के गुढा ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा कि यदि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है तो छठी का दूध याद दिला देंगे।
अपनी ही सरकार पर पायलट ने फिर बोला हमला
बता दें, पायलट ने एकबार अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने कहा ‘मैंने सिर्फ भ्रष्टाचार का मसला उठाया था जिसका वादा हमनें 2018 के चुनावों में किया था। पायलट ने आगे यह भी कहा कि मैंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए लेकिन अनशन करने के 7 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
’36 कौम पायलट के साथ खड़ी है’
मालूम हो, पायलट के सम्बोधन के बाद उनके गुट के गुढा ने मंच से सचिन पायलट को संबोधित करते हुए कहा कि आप चिंता मत करना, राजस्थान की 36 कौम और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे जी-जान देने के लिए खड़ा है। इसी दौरान गुढ़ा ने यह भी कहा कि अगर मां का दूध पीया है तो पायलट के खिलाफ कोई अनुशासन की कार्रवाई करते बताए।