India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan:आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। होली के अगले दिन पूरे देश में धूलंडी मनाई जाती है। आपको बता दें कि इस मौके पर लोग रंगों के होली खेलते हैं। धुलंडी को पूरा दिन मस्ती में गुजरता है। सुबह के समय एक दूसरे से मिलने, हालचाल पूछने और शुभकामनाएं देने का होता है। इसके बाद रंगों से होली खेलने की मस्ती शुरू होती है जो शाम तक जारी रहती है। धुलंडी के दिन जयपुर में मेट्रो का संचालन लगभग 9 घंटे तक बंद रहेगा। इस संबंध में जयपुर मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से सूचना जारी की है। 9 घंटे के अतिरिक्त जब मेट्रो का संचालन होगा, तब भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। अगर आप धुलंडी के दिन मेट्रो में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इन पाबंदियों के बारे में भी जान लें। वरना आप जयपुर मेट्रो में सफर नहीं कर पाएंगे।
मेट्रो का संचालन जारी रहेगा
आपको बता दें कि सामान्य दिनों में मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजकर 20 मिनट से लेकर रात्रि 10 बजकर 20 मिनट तक रहता है। यानी प्रतिदिन 24 घंटों में से लगातार 17 घंटे मेट्रो का संचालन होता है। होली के दिन मेट्रो अपने निर्धारित समय पर चलेगी लेकिन धुलंडी के दिन मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारियों को दोपहर तक का अवकाश मिला है। ऐसे में सुबह 5 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो का संचालन बंद रहेगा। दोपहर 2 बजे मेट्रो का पहला ट्रिप शुरू होगा। इसके बाद रात्रि 10 बजकर 20 मिनट तक मेट्रो का संचालन जारी रहेगा।
जयपुर मेट्रो ने लगाई ये पाबंदियां
1 सफर के दौरान मेट्रो में हुड़दंग नहीं करने की नसीहत दी गई है।
2 यात्रियों को गुलाल, रंग और पिचकारियां लेकर ट्रेन में सफर नहीं करने दिया जाएगा। पानी की बोतल और गुब्बारे ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
3 जयपुर मेट्रो परिसर, स्टेशन और ट्रेन में रंग डालने पर प्रतिबंध है। ऐसे यात्रियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
4. रंग से सने हुए कपड़े पहने यात्रियों और गंदे कपड़े पहन कर आने वालों को भी मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
5 नशा करके ट्रेन में सफर करने पर भी प्रतिबंध है। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में 13-16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम