India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। जलिया चौक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ओमनी कार से 50 किलो 420 ग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा जब्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बाइक सवार आरोपी, कार की पायलटिंग कर रहा था ताकि नाकाबंदी की जानकारी पहले ही तस्करों तक पहुंचाई जा सके।
नाकाबंदी के दौरान में मिला अवैध मादक पदार्थ
कोतवाली पुलिस ने बताया कि डोडाचूरा प्लास्टिक के दो बैगों में पैक था और इसे ओमनी कार में छुपाकर ले जाया जा रहा था। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोका, जिसमें से यह अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने कार और बाइक को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि डोडाचूरा की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
‘शौर्य सम्मान’ में CM Yogi ने गिनाई यूपी की उपलब्धियां, बोले-तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदला है
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सरहाना
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की और कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस घटना ने मादक पदार्थों की तस्करी के संगठित नेटवर्क की ओर इशारा किया है, और पुलिस इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सफलता न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि तस्करों के लिए सख्त चेतावनी भी है कि जिले में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पसीने से भी पता लगाया जा सकता है Blood Sugar Level जाने कैसे?