India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकतें होना अब बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों से लेकर टीचरों तक की गंदी नजरें छात्राओं पर रहती हैं। वहीँ एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है। दरअसल, राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों में लगातार छात्राओं छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीँ अब नागौर से सटे डीडवाना जिले के लाडनूं में एक सरकारी स्कूल में ऐसी हरकत हुई। दरअसल, यहाँ एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर में ही घनौनी हरकत की है। लाडनूं के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक दुर्गेश बिरदा ने पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ शर्मनाक हरकत की। इसके बाद इलाके में हंगामा हो गया। वहीँ अब पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो कीधाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • आक्रोशित हुए गांव वाले
  • मामले को दबाया गया

Jaat First Review: साउथ में छा गया पंजाब का पुत्तर, सनी देओल ने ‘गदर 2’ के बाद फिर बनाया फैंस को दीवाना, इन 3 सीन्स को देख फैंस की निकली चीख

आक्रोशित हुए गांव वाले

शिक्षक की इस हरकत के बाद पीड़ित छात्रा और गांव वालों में काफी गुस्सा है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को लाडनूं के नोडल स्कूल में हुई। वहां परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक दुर्गेश ने पांचवीं कक्षा की परीक्षा देने आई छात्रा के साथ गंदी हरकत की। शिक्षक दुर्गेश ने छात्रा को गलत तरीके से छुआ।

वक्फ बिल को लेकर इस राज्य में छिड़ेगा संग्राम, आज सड़कों पर उतरेंगे सैकड़ों मुसलमान, ठीक 2 बजे होने जा रहा कुछ बड़ा

मामले को दबाया गया

इस दौरान छात्रा ने बताया कि उसने प्राइवेट पार्ट को छूना शुरू कर दिया। छात्रा डर गई और चिल्लाने लगी। इसके बाद अन्य स्टाफ के सदस्य वहां पहुंचे। छात्रा ने जब उन्हें शिक्षक की करतूत के बारे में बताया तो वो हैरान रह गए। लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय अन्य शिक्षकों ने मामले को दबाने की कोशिश की और छात्रा को आनन-फानन में घर भेज दिया।

अमेरिका से लाया जा रहा ऐसा आतंकी, खोलेगा मुंबई हमले के सारे राज, सालों बाद मासूमों के गुनाहगार को जहन्नुम का कराया जाएगा दीदार