India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan news:  राजस्थान के बूंदी जिले में जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार व उसके साथियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गांव पहुंचकर जश्न मनाना भारी पड़ गया। हिंडोली थाना पुलिस ने गांव में जुलूस निकालकर यातायात बाधित करने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने जब्बार समेत चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने चारों आरोपियों को वापस जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पिछले 10 माह से जेल में बंद बजरी माफिया जब्बार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार शाम को अपने गांव तालाब गांव आया था। वहीं, जब्बार के घर पहुंचने की खुशी में गांव के युवाओं ने हाईवे पर वाहनों व आतिशबाजी के साथ रैली निकाली, जिससे यातायात प्रभावित रहा। बुधवार को पुलिस ने जब्बार समेत चार जनों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद वापस जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीना ने बताया कि जब्बार को सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन मामले में गिरफ्तार किया था।

मामले की जांच भी..

मामले की जांच सीबीआई ने की। पुलिस ने बताया कि करीब 10 माह से जेल में बंद जब्बार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद जब वह गांव आया तो गांव के युवाओं ने जुलूस निकालकर जब्बार की जमानत का जश्न मनाया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ऐसे में पुलिस ने जब्बार, सलमान, शकील, नाजिम को फिर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां 50-50 हजार रुपए का जमानत बांड पेश नहीं करने पर चारों आरोपियों को नाइक हिरासत में भेज दिया गया। आपको बता दें कि चूंकि अवैध बजरी का मामला भी सीबीआई के पास आ चुका है, इसलिए मामले की जांच भी सीबीआई द्वारा की जा रही है।

‘महाकुंभ 2025’ में दिखेगी नए बुंदेलखंड की झांकी, ‘हर घर जल गांव’ बसाएगी योगी सरकार