India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan news: राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। झुंझुनूं जिले के नृसिंहपुरा गांव में एक कॉलेज छात्रा का शव उसके घर की छत पर बने कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका 22 वर्षीय पूजा है, वह पांच बहनों में दूसरे नंबर की थी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल भिजवाया।
क्या है पूरा मामला
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में पूजा के मंगेतर निकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के टोडी गांव निवासी निकेश ने सगाई के बाद पूजा से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो उसने इनकार कर दिया। राकेश के अनुसार निकेश पूजा को मानसिक रूप से परेशान करता था, जिससे वह तनाव में आ गई और आत्महत्या का कदम उठाने को मजबूर हुई।
जानकारी के मुताबिक, एएसआई आशुतोष ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़की ने यह कदम अपने मंगेतर की वजह से उठाया या फिर कोई और वजह है। फिलहाल यह जांच का विषय है।
राजस्थान में कार की टक्कर में चालक से विवाद.. हो गई देर ,एंबुलेंस में मरीज का हुआ ये हाल