India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Viral Video: राजस्थान के दौसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ की एक लाइब्रेरी में रंग लगाने से मना करने पर एक छात्र की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उसका गला दबाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि हडफंगाईयों ने छात्र को पहले बेल्ट और लात घूसों से जमकर पीटा। उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, ये घटना दौसा के रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव की है। वहीँ अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- रंग नहीं लगवाया तो..,
- जानिए पूरा मामला
रंग नहीं लगवाया तो..,
दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि रालावास के सरकारी स्कूल के परिसर की लाइब्रेरी में छात्र आराम से बैठकर पढ़ रहा था। वहीँ इस दौरान उसको जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की गई। जब उसने रंग नहीं लगवाया तो उन लोगों में झड़प हो गई और इसके बाद छात्र मिलकर उसको पीटने लगते है।वहीँ कहा जा रहा है कि रंग लगाने के लिए मना करने पर ये विवाद हुआ और इसके बाद युवकों क झुण्ड ने उसे पीट पीटकर हत्या कर दी।
Corona के बाद नए Virus ने दी दस्तक, इंदौर में अस्पताल का खाली नहीं कोई बेड, जानिए इसके लक्षण
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें की, रालावास गांव की लाइब्रेरी में हंसराज पढ़ रहा था । बताया जा रहा है कि मृतक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन वहीँ कुछ छात्र लाइब्रेरी में आते हैं और उससे बेवजह की लड़ाई करते हैं। जिसके बाद उसे जमकर लात घूसों से और बेल्ट से पीटा जाता है। वहीँ मौके पर ही युवक की मौत हो जाती है। इस घटना के बाद आक्रोशित हुए परिजनों और ग्रामीणों ने लालसोट हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे -148 पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
Russia–Ukraine में बढ़ी जंग, एक और ड्रोन हमले से दहला मॉस्को