India News (इंडिया न्यूज़ ),PM Modi: PM मोदी ने आज जयपुर में शुरू हो रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन किया। PM मोदी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण CM भजनलाल शर्मा ने दिया। इस 3 दिवसीय शिखर सम्मेलन में 32 देश भाग ले रहे जिसमें 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ बने हैं। सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल हैं।
भारत को लेकर उत्साहित
PM मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा, “दुनिया का हर निवेशक इंडिया को लेकर काफी उत्साहित है। भारत ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के जरिए जो भी विकास हासिल किया है, उसे हर क्षेत्र में देखा जा सकता है।”
कैसे लाभ मिल सकता है
आगे PM मोदी ने बताया, “यह तकनीक और डेटा से प्रेरित सदी है। इंडिया दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है। इंडिया ने दिखाया है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है। इंडिया की UPI, डीबीटी योजना… और ऐसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की ताकत दिखाते हैं…”
प्रतिभागियों ने भाग लिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सम्मेलन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित हो रहा। कार्यक्रम में 5,000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। बता दें कि इस समिट से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए करार (एमओयू) हो चुके हैं।