India News (इंडिया न्यूज़), Fraud on Social Media: सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट की एक क्लिक से शुरू हुई कहानी 23.50 लाख रुपये की ठगी में बदल गई। दिल्ली के एक युवक विवेकानंद रॉय ने फेसबुक पर झालावाड़ की एक लड़की को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। दोस्ती का सफर प्यार तक पहुंचा, और प्यार के नाम पर लड़की से लाखों रुपये ऐंठ लिए।

प्यार के नाम पर ठगी का जाल

झालावाड़ पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक महज छह महीनों में लड़की से 23.50 लाख रुपये ठग लिए। पहले प्यार भरी बातें और शादी के झूठे वादे किए, फिर कभी बीमारी का बहाना तो कभी आपातकालीन खर्च बताकर बड़ी रकम ऐंठता रहा। लड़की को भनक भी नहीं लगी कि वह किस जाल में फंस चुकी है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, गरबा नृत्य से भक्त हुए मंत्रमुग्ध

पैसे मांगे, तो तोड़ी दोस्ती

जब लड़की को आरोपी की नीयत पर शक हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो विवेकानंद रॉय ने उसे सोशल मीडिया और फोन पर ब्लॉक कर दिया। दोस्ती और प्यार के नाम पर लूटने वाले युवक की यह असलियत सामने आते ही लड़की ने पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इस केस को ‘साइबर शिल्ड’ अभियान के तहत लिया गया। पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विवेकानंद ने ठगे गए रुपये ऑनलाइन बैटिंग एप पर गंवा दिए थे।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कोहरे और बारिश से बढ़ी मुश्किलें, 0.8 डिग्री तापमान के साथ ठंड का केंद्र बना यह शहर

पुलिस की अपील

ऋचा तोमर ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आई किसी भी फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट को सोच-समझकर ही स्वीकार करें। प्यार और दोस्ती के नाम पर हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। सोशल मीडिया की दोस्ती कभी-कभी जी का जंजाल बन सकती है। सतर्क रहें और किसी भी अजनबी पर जल्दी भरोसा न करें।