India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur Accident:  प्रदेशभर में सड़क हादसों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है जोकि शासन प्रशासन के लिए चिंता का कारण भी है। यातायात के कड़े कानून होने के बाद भी हर रोज सड़क हादसे की घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही है। सड़क हादसों के इन आंकड़ों में एक और हादसा जुड़ गया है। इस भीषण सड़क हादसे की तस्वीर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से सामने आई है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ट्रोले से टकरा गई।

तीन लोगों की मौत, 47 घायल

इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भिजवाया गया और जो गंभीर रूप से घायल हुए है उन लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।

कलियुग में इस जगह रहते हैं ‘चिरंजीवी’ हनुमान जी, इन लोगों को दे चुके हैं साक्षात दर्शन, जानें कैसे मिला ये सौभाग्य?

कब हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब पांच बजे कोटपूलती कंपरपुरा के पास हुआ, जब बस अजमेर से दिल्ली आ रही थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रोले का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने नाकाबंदी की है। घायल लोगों की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर करती है।

Lucknow News: यूपी के इस इनामी बदमाश का एनकाउंटर! अपराधी के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार