India News (इंडिया न्यूज),Jaipur Gas Leakage: राजस्थान में गैस लीकेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी जयपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 18 स्थित एक गैस फिलिंग प्लांट से अचानक कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) लीक होने लगी। इलाके में धुआं फैल गया। इससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विश्वकर्मा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने प्लांट के अंदर जाकर उस वॉल्व को बंद किया जिससे लीकेज हो रही थी। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि यह पूरा हादसा गैस प्लांट में टैंकर का वाल्व टूटने की वजह से हुआ, जिसकी वजह से प्लांट से कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते विश्वकर्मा इलाके में सफेद धुआं फैल गया। इलाके में खड़ी गाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई हो। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मेन वाल्व बंद कर गैस लीकेज को रोका। वहीं, कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक होने की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिसकी वजह से गाड़ियों को धीरे-धीरे निकाला गया।

राजस्थान में दिखी कलयुग के अंत की झलक? पहले पानी…फिर अचानक धरती उगलने लगी आग, मंजर देख कांप गए लोग

टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी

दरअसल, कार्बन डाइऑक्साइड गैस फिलिंग प्लांट में खड़े एक टैंकर में करीब 20 टन गैस भरी हुई थी। मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे अचानक टैंकर का वाल्व टूट गया, जिससे गैस लीकेज होने लगी और इलाके में 200 से 300 मीटर तक गैस फैल गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर गैस के स्तर को कम किया और प्लांट के मुख्य वाल्व को बंद कर लीकेज को रोका। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और हादसे में किसी तरह की जान-माल के हानि होने की सूचना नहीं है।

अजमेर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जयपुर में अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास गैस टैंकर में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के कुछ दिन बाद ही जयपुर से मीथेन गैस से भरा टैंकर भी पलट गया था। और अब जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट से लीकेज की घटना सामने आई है।

‘सरकार किसी के अल्टीमेटम को…’ प्रशांत किशोर की चेतावनी पर बोले मंत्री विजय चौधरी