India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Gold Silver Price: कल सोने चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली। आज इनके भाव स्थिर है। शादियों का सीजन शुरू होगाया है इस कारण सोने और चांदी के भाव में आए दिन बदलाव देखने को मिलता है। भाव स्थिर होने के कारण सोना-चांदी खरीदने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी। एक्सपर्ट ने आगामी दिनों में कीमती धातुओं के भाव में उछाल देखने की संभावना व्यक्त की है।

सोने-चांदी के भाव स्थिर

जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर हैं, इसके भाव 81,300 रुपए प्रति दस ग्राम हैं। इसके अलावा आभूषण सोने के भाव में कोई गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, इसके भाव 76,100 रुपए प्रति दस ग्राम हैं। इसके अलावा चांदी के भाव में पिछले दो दिनों से गिरावट जारी है। वहीं, आज भी इसके भाव स्थिर हैं। ऐसे में आज इसके भाव 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम हैं।

Good Luck Guru: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, किन बातों का रखें ध्यान ? जानिए… |Astrology | IndiaNews

आभूषण के भाव बढ़ेंगे

विशेषज्ञों के अनुसार, आज शाम तक सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी की संभावना है। क्योंकि, रविवार अवकाश के कारण जयपुर सर्राफा बाजार बंद था। इसके कारण भाव भी स्थिर हैं, अब आज बाजार खुलेगा। शादियों का सीजन शुरू होने के कारण बाजार में आभूषणों की भारी मांग है, इसलिए उम्मीद है कि आज दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़ेंगे। अगर चांदी की मांग पिछले सीजन की तरह तेज रही तो चांदी का भाव एक लाख रुपए के पार जा सकता है।

झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, आपस में टक्कराई बोलेरो, 3 की मौत 4 की हालत नाजुक