India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Heart Attack Death: जयपुर में हार्ट अटैक से जुड़ी दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। मानसरोवर इलाके में रविवार को 35 वर्षीय प्रदीप गुर्जर की पार्क में वॉक करने के बाद अचानक मौत हो गई।
सोते समय साइलेंट हार्ट अटैक से चली गई
वहीं, उसी रात 23 वर्षीय यतींद्र जाटोलिया की सोते समय साइलेंट हार्ट अटैक से जान चली गई। इन घटनाओं ने राजधानी में बढ़ती दिल की बीमारियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। रविवार सुबह शिप्रापथ थाना क्षेत्र के एसएफएस कॉलोनी में प्रदीप गुर्जर रोजाना की तरह पार्क में टहलने गए थे। करीब 7:30 बजे वे बैंच पर बैठे और अचानक जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना मानसरोवर इलाके में रहने वाले यतींद्र जाटोलिया के साथ हुई। यतींद्र जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे और किराए के कमरे में रहते थे। शनिवार रात करीब 12 बजे पढ़ाई करने के बाद वे सोने गए, लेकिन नींद में साइलेंट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके बड़े भाई निरंजन ने बताया कि यतींद्र पूरी तरह स्वस्थ लग रहे थे।
नाकाबंदी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर में सब इंस्पेक्टर की भी वॉक करते समय मौत
जयपुर की घटनाओं से कुछ दिन पहले जोधपुर में एक सब इंस्पेक्टर करणी दान की भी मॉर्निंग वॉक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 39 वर्षीय करणी दान जोधपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम के प्रभारी थे। वॉक के दौरान वे अचानक गिर गए और अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिए गए। इन घटनाओं ने युवाओं में दिल की बीमारियों के बढ़ते खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया है, जिससे स्वस्थ जीवनशैली और नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।
Vehicle Speed Limit: ओवर स्पीडिंग अब पड़ेगी भारी! परिवहन विभाग अब रद्द करेगी सीधा ड्राइविंग लाइसेंस