India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur Heritage Mayor: जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के निलंबन पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे इंतजार कीजिए, अच्छी खबर आएगी। जयपुर को एक के बाद एक दो अच्छी खबरें दी जाएंगी। मुनेश गुर्जर के खिलाफ सबूत जुटा लिए गए हैं। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दे दी है।
“चालान से पहले भी निलंबन संभव”
इससे पहले मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा था कि एसीबी के चालान के बाद वे निलंबित करेंगे। अब मंत्री ने कहा कि उन्होंने महाधिवक्ता की राय ले ली है। अब चालान से पहले मुनेश का निलंबन संभव है। कार्यवाहक मेयर की घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- जिसे उपयुक्त समझा जाएगा
नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड है, तो क्या कांग्रेस के किसी पार्षद को भी कार्यभार दिया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार जिसे उपयुक्त समझेगी, उसे कार्यभार दिया जाएगा। कार्यवाहक मेयर का कार्यकाल 60 दिन बाद बढ़ाया जाएगा या चुनाव होंगे? इस पर मंत्री ने कहा कि इस पर चुनाव आयोग फैसला करेगा।
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का कहर लगातार जारी, दो लोगों की हुई मौत
हाईकोर्ट ने चालान पेश करने के लिए दिया दो सप्ताह का समय
जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील गुर्जर के खिलाफ सोमवार (9 सितंबर) को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राजस्थान हाईकोर्ट ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ चालान पेश करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है। कोर्ट ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति को रिकॉर्ड पर ले लिया है और दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी। जस्टिस एनएस ढढ्ढा ने यह निर्देश सोमवार को सुधांशु सिंह ढिल्लों की याचिका पर दिया।
Politics News: मंत्री सुरेश रावत का अशोक गहलोत पर वार, बोले- “काम करते तो घर नहीं बैठते”
कोर्ट ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति को रिकॉर्ड पर ले लिया है और दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी। जस्टिस एनएस ढढ्ढा ने यह निर्देश सोमवार को सुधांशु सिंह ढिल्लों की याचिका पर दिया। रिश्वत मामले में मुनेश के पति गिरफ्तार
नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के घर पर 4 अगस्त 2023 को एसीबी ने छापा मारा। मुनेश के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सुशील गुर्जर पर पट्टा जारी करवाने के लिए दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगने का आरोप था। सुशील के साथ दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को भी गिरफ्तार किया गया। महापौर के घर की तलाशी के दौरान एसीबी को पट्टे की फाइल मिली। इसके साथ ही 40 लाख रुपए भी मिले। नारायण सिंह के घर से 8.95 लाख रुपए भी मिले।
‘Trump को लंच में खा जाएंगे…’, इस ताकतवर इस्लामिक नेता की Harris ने दे डाली धमकी?