India News (इंडिया न्यूज) Jaipur News: जयपुर में एक 13 साल की नाबालिग लड़की की लापता का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, किसी जानने वाले ही शख्स ने बच्ची को बहला -फुसलाकर इस अपहरण को अंजाम दिया है. मगर यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई.
13 साल की बच्ची के साथ ये क्या हुआ
लापता बच्ची के चाचा ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना राजस्थान के जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके की है. बच्ची के चाचा ने पुलिस को बताया कि शिवदासपुरा थाना इलाके के एक गांव में उनकी 13 साल की भतीजी अपने परिवार के साथ रहती है.
Jaipur News: जयपुर में 13 साल की नाबालिग लापता, परिजनों ने परिचित पर जताया शक, सामने आया CCTV फुटेज
6 दिसंबर से बच्ची लापता
चाचा ने आगे बताया कि आरोपी जानने वाला है. 6 दिसंबर को उनकी भतीजी अचानक गायब हो गई. बच्ची का परिवार लगातार बच्ची को ढूंढ़ते रहे, लेकिन उन्हें बच्ची कहीं नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने इस बाद की जानकारी इलाके के पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
CCTV की मदद से किडनैपर की हुई पहचान
आपको बता दें कि 11 दिसंबर को पुलिस ने जांच के दौरान घर से कुछ दूर पर रहने वाले ई-मित्र के CCTV को तलाशा तो कैमरे में एक परिचित शख्स बच्ची को अपने साथ ले जाता हुए दिखाई दिया. इस पूरी घटना के बाद बच्ची के चाचा ने परिचित के खिलाफ अपहरण मामला पुलिस में दर्ज करवाया. इस मामला में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
रोता रहा BPSC टीचर, भाइयों ने जबरन भरवाई बहन की मांग; शिक्षक बनने के बाद शादी से कर रहा था इंकार