India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News:  जहां बच्चें स्कूल में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने जाते है तो वहीं रास्थान के जयपुर के एक स्कूल में बच्चों के साथ मजाक किया जा रहा है। उनके साथ गलत बरताव किया जा रहा है। जयपुर के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने बच्चों से पैर दबवा रही है अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर को APO कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान के मंदिर में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। मामला जयपुर के करतारपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है।

” बच्चों के जीवन के साथ मजाक”

दरअसल महिला टीचर का पैर दबवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला टीचर क्लास में सो रही है और बच्चे पैर दबा रहे है। वायरल हो रही वीडियो चौथी क्लास की बताई जा रही है। वीडियो किस दिन का है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अब इस सरकारी स्कूल की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।

Mujaffarpur News: ठेकेदारों पर लटकी तलवार! DM का आदेश जारी, सड़कों की होगी बारीक जांच

मामले की जांच जारी

स्कूल की हेड मास्टर अंजू चौधरी बोलीं-नहीं पता कब का है वीडियो स्कूल की हेड मास्टर अंजू चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनका वीडियो सामने आया है. वीडियो कब कहा गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि टीचर्स की तबीयत खराब है या फिर बेकार पैर दबवा रही हैं, इसकी जांच की जाएगी।

Mujaffarpur News: ठेकेदारों पर लटकी तलवार! DM का आदेश जारी, सड़कों की होगी बारीक जांच

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से जुड़े शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच चल रही है। शिक्षक को पासपोर्ट दे दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने उसे निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कर अंतिम रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पारसी, मुस्लिम, ईसाई, सिख और हिंदू धर्म के पुजारियो ने मिलकर Ratan Tata को दी श्रद्धांजलि, लोग बोले- ‘अच्छा इंसान होना सबसे बड़ा धर्म…’