India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Fake Currency:  राजस्थान के जयपुर से फर्जीवाडे का मामला सामने आया है। पूरा मामला राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके का है। यहां रंगीन प्रिंटर से 500-500 रुपये के नकली नोट छापे जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को मामले की भनक लगी पुलिस ने जांच पड़ताल करके झोटवाड़ा में रहकर ग्रामीणों से नकली नोटों से भेड़, बकरी और अन्य सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। ये गंदा खेल बाप बेटे बड़े ही मजे से खेल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बाप बेटे समेत 3 लोगों को और गिरफ्तार किया है । साथ ही 85 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने जानकारी दी है कि, नंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और उसका बेटा शिवम सिंह को दबोच लिया गया है। जगन्नाथ पुरी का रहने वाला प्रेमचंद सैनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 अगस्त वाले दिन विश्वकर्मा में माल पहुंचाने का बहाना कर ट्रक किराए पर लिया और रास्ते में ट्रक चालक को चकमा देकर और ट्रेक लेकर फरार हो गए।

Kolkata Rape-Murder केस में मुख्य आरोपी का ममता की पार्टी से सीधा कनेक्शन? BJP की एक तस्वीर से मच गई सनसनी

पुलिस को मिली थी शिकायत

जैसे ही गांव वालों को इस बारे में पता चला लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर गाड़ी की जांच की और उसमे से से रंगीन प्रिंट के 9 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है

Delhi Crime: दिल्ली के पार्क में लड़की के साथ गैंगरेप, 2 लड़कों ने बनाया अपना शिकार

85 लाख रूपये के मिले नकली नोट

पुलिस ने नकली नोटों के मामले में सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया  कि, झोटवाड़ा के नानूपुरी कॉलोनी में नकली नोटों का काम करते थे यहां पर  सुरेंद्र के घर पर दो रंगीन प्रिंट लगा रखें है।