जयपुर पुलिस का लॉरेंस गैंग पर कड़ा एक्शन: बड़े खुलासे और 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार
Jaipur News
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: जयपुर में व्यापारियों को धमकाने और फिरौती मांगने वाले लॉरेंस गैंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले चार दिनों में संजय सर्किल थाना पुलिस ने गैंग से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है जिसे “लेडी डॉन” कहा जा रहा है। ये गिरफ्तारियां जयपुर, हरियाणा, गुजरात, और दिल्ली में की गई छापेमारी के दौरान हुईं। गिरफ्तार लोगों में प्रमुख नाम सीमा मल्होत्रा उर्फ माया उर्फ रेणु है, जो गैंग की कोर सदस्य है। अन्य आरोपियों में योगेश सैनी, मोहम्मद अकील, हरेंद्र विश्नोई उर्फ राकेश, दीपक सैन, डेविल राजा, और सचिन वर्मा शामिल हैं। इनके कब्जे से 3 देशी कट्टे, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपने साथ जोड़ता है और उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करता है। गैंग के सदस्य अलग-अलग कामों के लिए नियुक्त होते हैं, जैसे हथियार सप्लाई, धमकी देना, फिरौती की रकम इकट्ठा करना, और मादक पदार्थों की तस्करी। सीमा मल्होत्रा गैंग की रणनीतिकार है, जो बड़े व्यापारियों और फिल्म सितारों को धमकी देने की योजना बनाती है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ और एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गैंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एसीपी अनुप सिंह चौधरी कर रहे हैं। संजय सर्किल थाना अधिकारी हरिओम सिंह के नेतृत्व में टीम ने अभियानों को अंजाम दिया।
सीमा गैंग के बड़े नाम जैसे रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, और सम्पत नेहरा के सीधे संपर्क में है। यह गैंग जेल में बंद अपने सदस्यों तक पैसे और सामान पहुँचाने के साथ-साथ उनसे मुलाकात कर निर्देश लेती है। उसने भटिंडा जेल में जाकर गैंगस्टरों से चर्चा कर कई बड़े अपराधों की योजना बनाई। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने और इसके पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान जारी रखे हुए है। पूछताछ में गैंग के काम करने के तरीके, धन संग्रह, और अन्य अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है।