India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur Suicide Case:  संविदा कर्मी मनीष कुमार सैनी ने शुक्रवार सुबह जयपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट भवन में आत्महत्या कर ली। मनीष की आत्महत्या के बाद परिजनों ने मामले की जांच, मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर शव के साथ धरना शुरू कर दिया। करीब 12 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता हो गया। यह समझौता 11 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को बांदीकुई में संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन पर हुआ।

अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

मनीष के पिता ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप। उधर, बांदीकुई में मृतक के पिता ने एनडीटीवी से बात करते हुए इस मामले में अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के पिता महेश सैनी ने कहा, उसे मरवाने में अफसर का हाथ हो सकता है। और कोई अन्य जानकारी मेरे पास नहीं है। मालूम हो कि संविदा कर्मी मनीष कुमार सैनी ने शुक्रवार सुबह जयपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट भवन में आत्महत्या कर ली थी। मामले में काफी पैसा खर्च हो चुका था, जिससे वह परेशान भी था।

Bharatpur Royal Family: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह को नहीं मिली राहत, जानें पूरा मामला

पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार

अब मनीष की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। मनीष की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मनीष की शादी 2019 में हुई थी। बांदीकुई के गोलाड़ा के पास एक गांव के रहने वाले मनीष के 2 बच्चे हैं। एक बेटा शिवांश 2 साल का और एक बेटी सुदीक्षा 4 साल की है। अब इन मासूम बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है।

अपने घर के मेन डोर पर लगा दे बस ये एक चीज…कभी कोई नकारात्मक शक्ति नहीं कर सकेगी प्रवेश?