India News (इंडिया न्यूज), JEE Main 2025: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी सत्र का परिणाम एक दिन पहले ही मंगलवार को घोषित कर दिया। बता दें, इस बार 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है, जिनमें से 5 छात्र राजस्थान से हैं।

रंगों की दुनिया में महिलाएं मारती हैं बाज़ी, पुरुष क्यों रह जाते हैं पीछे? जानिए इसके पीछे का चौंकाने वाला कारण!

राजस्थान के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

ऐसे में, कोटा के कोचिंग संस्थान एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि कोटा के ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष झा ने 100 एनटीए स्कोर* प्राप्त किया है। जानकरी के अनुसार, इस बार राजस्थान से सबसे अधिक टॉपर्स निकले हैं, जिनमें से 4 टॉपर्स कोटा से हैं। बताया गया है कि, देशभर से 14 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर हासिल हुए हैं। इस बार कुल 14 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ है। इनमें राजस्थान के 5, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के 1-1 छात्र शामिल हैं।

13 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, इस साल जेईई मेन जनवरी सत्र 22 से 29 जनवरी के बीच 5 दिनों में 10 शिफ्टों में आयोजित किया गया था। दूसरी तरफ, परीक्षा के लिए 13,11,544 छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें 12,58,136 छात्र शामिल हुए। ओमप्रकाश बेहरा नाम के छात्र ने किया परफेक्ट स्कोर किया है। ऐसे में, एनटीए आंसर की के अनुसार, राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। इस साल जेईई मेन के जनवरी सत्र में राजस्थान के छात्रों ने सबसे अधिक टॉप पोजीशन हासिल की है।

नहीं रहे राम मंदिर के मुख्य पुजारी, उनके निधन पर CM Yogi हुए भावुक; बोले…