India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सिरोही में 1 शादी के दौरान सनसनी खेज चोरी की वारदात से हड़कप मच गया। बताया जा रहा है कि चोर महज 2 मिनट में 22 लाख रुपये के गहने नकदी लेकर फरार हो गया। होटल के CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स जो मेहमान की तरह शादी में आया और चुपचाप स्टेज के पास से बैग लेकर होटल से निकल गया। घटना आबूरोड के सदर थाना इलाके में स्थित तलहटी स्थित भाग्य लक्ष्मी होटल की है। यहां शादी के दौरान स्टेज पर परिवार के लोग व्यस्त थे। इस दौरान 1 अज्ञात व्यक्ति स्टेज के पास रखे बैग को उठाकर ले गया, जिसमें सोने के गहने, नकदी और मोबाइल था।
मामला दर्ज
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार की शिकायत आबूरोड़ सदर थानें में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने कहा कि गुरुनानक कॉलोनी निवासी शरद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार 7 फरवरी को उनके चाचा के बेटे की शादी भाग्य लक्ष्मी होटल में थी। शरद की मां लीला गुप्ता के बैग में 25 से 28 तोला सोने के गहने, 50 हजार रुपये नकदी और मोबाइल रखा था। बैग में टोटल 22 लाख रुपये के गहने और नकदी थी।
अज्ञात चोर को खोजा जायेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात करीब 10 बजे शादी में आए 1 अज्ञात युवक ने स्टेज के पास से बैग चुराकर ले गया।1 दर्जन CCTV कैमरे खंगाले घटना की सूचना पर रात में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। CCTV चेक करने पर 1 युवक बैग लेकर बाहर जाते नजर आया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर युवक की तलाश शुरू की। आबूरोड सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने कहा कि समारोह स्थल के साथ-साथ तलहटी चौराहे तक करीब 1 दर्जन CCTV कैमरे खंगाले गए हैं। चोर की तलाश के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। जल्द अज्ञात चोर को खोजा जायेगा।