Jhalawar News: लाइनमैन को चप्पल मारना पड़ा भारी, XEN शंभुनाथ को किया गया सस्पेंड
Jhalawar News
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में लाइनमैन को चप्पल मारने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल XEN शंभुनाथ ने एक लाइनमैन को चप्पल मार दिया था। जिसके बाद झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में विजिलेंस टीम की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद ये घटना चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें शंभुनाथ प्रसाद विधायक के फोन कॉल से गुस्से में आकर कर्मचारी को चप्पल मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद, बिजली विभाग ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
अधिशासी अभियंता शंभुनाथ प्रसाद का कहना है कि जब भी विजिलेंस टीम किसी गांव में बिजली चोरी या अनियमितताओं की जांच के लिए जाती है, तो स्थानीय नेता या विधायक का फोन आ जाता है, जो कार्रवाई में हस्तक्षेप कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में 11 केवी लाइन बेहद नीचे थी, और वहां लगाए गए ट्रांसफार्मर हादसे की स्थिति पैदा कर सकते थे। टीम को जांच के दौरान इस गांव में कई फर्जी कनेक्शन और अवैध ट्रांसफार्मर मिले थे, जिन पर कार्रवाई करने के दौरान विधायक का फोन आ गया।
बिजली विभाग ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस थमा दिया था, और अब शंभुनाथ प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस घटना ने सरकारी विभागों में नेताओं के हस्तक्षेप और कर्मचारियों पर बढ़ते दबाव के मुद्दे को भी उजागर किया है।