India News (इंडिया न्यूज) Jhalawar Road Accident: रायपुर थाना क्षत्र के चवली पुलिया पर मंगलवार( 29 अप्रैल) को दर्दनाक हादसा हुआ । यहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में सामने से आ रही बाइक घुस गई। इस घटना में पिता -पुत्र की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को गंभीर हालत में झालावाड़ SRG अस्पताल रेफर किया गया है।

सामने आई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में ट्रक भी बुरी तरह जमकर ख़ाक हो गया है। वहीँ, ट्रक चालक ने भी जैसे -तैसे कूदकर अपनी जान बचाई है।

खाली पेट इन 3 चीजों को खाने से शुगर लेवल पर रहेगा पूरा कंट्रोल

झालावाड़ में हाईवे पर चलता ट्रक आग के गोले में बदला

वहीँ, इससे पहले राजस्थान के झालावाड़ जिले के कालेरा में एनएच-52 पर चलते ट्रक में अचानक आग लगने की खबर आई है। जहां चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि अकलेरा में एनएच 52 नई तहसील से आगे स्टील की छड़ों से भरे एक बड़े ट्राले में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकलकर्मी ने जानकारी दी कि आधी रात को चलती ट्रक में लगी आग से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

ट्रक भोपाल से जयपुर जा रहा था

जैसे ही चालक को पता चला कि वाहन में आग लग गई है तो उसने कूदकर अपनी जान बचाई। चालक सुरक्षित बच गया है। गौरतलब है कि ट्रक भोपाल से आ रहा था और जयपुर की तरफ जा रहा था, हालाँकि रास्ते में अचानक उसकी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग फ़ैल गई। आग लगते ही कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे हाईवे के दोनों तरफ यातायात रुक गया।

कौन-से लोग मौत के बाद जाते नर्क तो वही किन को मिलता है स्वर्ग, जानें क्या है इसका असल सच