India News (इंडिया न्यूज),Jhunjhunu Businessman Threat: राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बड़े कारोबारियों को फोन पर धमकी देते हुए फिरौती की मांग की खबरें सामने निकलकर आ रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों झुंझुनूं के पेड़ा कारोबारी को धमकी भरा कॉल आया था। अब चिड़ावा के कारोबारी को फिर से धमकी भरा कॉल आया है। मिली जानकारी के मुताबित चिड़ावा के पेड़ा व्यवसायी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नम्बरों से धमकी देते हुए 1 करोड़ की रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेज बताया DSP भी कुछ नहीं कर पाएगा। 16 दिसम्बर को बाइक सवार 2 बदमाशों ने पेड़ा कारोबारी के दुकान पर फायरिंग भी की थी। लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दोनों बदमाश दूर है। ऐसे में चिड़ावा के कारोबारियों में काफी दहशत है। मंगलवार को चिड़ावा व्यापार मंडल के सदस्य सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

अंजाम भुगतना पड़ेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनूं में चिड़ावा से बड़ी न्यूज मिल रही हैं। चिड़ावा में 1 बार फिर बदमाशों ने मशहूर पेड़ा व्यापारी को 1 करोड़ की रंगदारी देने को लेकर धमकी दी हैं। बदमाशों ने 8 दिसम्बर तक 1 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी हैं। बदमाशों ने व्यापारी को भेजे मैसेज लिखा कि 8 डेट तेरी हैं DSP भी कौन सा तुझे बचा लेगा।1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

मुस्लिम देश में मौत पक्की…अचानक भारतीय नर्स को भगवान ने भेजा संदेश? ये ताकतवर इंसान बना मसीहा, जानें कैसे फंसेगा पेंच