India News (इंडिया न्यूज), Jodhpur Crime News: जोधपुर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जोधपुर में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा है। बीते शनिवार को सरदारपुरा पुलिस स्पा सेंटर से 3 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

शरीर के किस अंग में शराब का असर रहता है सबसे ज्यादा लम्बे समय तक?

ऐसे चल रहा था स्‍पा सेंटर

सूचना के आधार पर सरदारपुरा पुलिस पुराने रोड के पास बने मकान में स्पा सेंटर चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और देर रात तक सभी से पूछताछ करती रही। पुलिस को शक है कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही थी।

सुकमा में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छत्तीसगढ़ सरकार देगी ये सुविधाएं

युवत‍ियों को भेजा सखी सेंटर

इस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना के आधार पर स्पा सेंटर पर छापा मारा था। इस दौरान पुलिस ने थाईलैंड की दो लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। इनमें से थाईलैंड की दोनों लड़कियों सखी सेंटर में भेज दिया गया है, तो वहीं युवक को थाने में ही रखा है। इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।