India News (इंडिया न्यूज), Jodhpur Double Murder Case: जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में रविवार को सामने आए डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर सुलझा दी। अपने ही बिजनेस पार्टनर के 8 साल के बेटे और 12 साल की बेटी को फंदे पर लटकाकर हत्या करने वाले फलौदी निवासी मुकुंद थानवी उर्फ ​​श्याम सिंह भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद वह पाली जाकर एक होटल में छिप गया था, फिर वहां से नाथद्वारा चला गया। जांच में सामने आया है कि महज 60 हजार रुपये के कर्ज के चलते मुकुंद थानवी ने यह खौफनाक कदम उठाया और अपने बिजनेस पार्टनर प्रदीप के दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

जानें क्या है पूरा मामला

बोरानाडा निवासी प्रदीप पाल ने 24 जनवरी को अपने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे। इसके बाद जब वह फैक्ट्री के लिए निकला तो फैक्ट्री के चौकीदार ने उसे बताया कि श्याम सिंह भाटी उसके दोनों बच्चों तमन्ना और शिवपाल को स्कूल पहुंचाने के बहाने अपने साथ ले गया है। पता चला कि बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बच्चों समेत श्याम सिंह भाटी की तलाश शुरू कर दी। श्याम सिंह की फैक्ट्री पास में ही थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो फैक्ट्री पर ताला लगा था। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़ा और अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। अंदर दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए थे। एक नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि उसके बिजनेस पार्टनर प्रदीप ने उसे बिजनेस में धोखा दिया है।

Delhi Chunav 2025: AAP ने BJP के संकल्प पत्र को बताया “ठग पत्र”,कहा- झांसे में नहीं आने वाली दिल्ली की महिलाएं

15 साल पुराना था परिचित

पुलिस ने बताया कि दोनों 15 साल से ज्यादा समय से एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे। उन्होंने साथ मिलकर बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था। श्याम सिंह भाटी ने कारोबार शुरू करने के लिए पैसे लगाए थे। काम शुरू करने के बाद प्रदीप ने बीच में ही नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह पुरानी फैक्ट्री में काम करने लगा। ऐसे में दोनों के बीच अनबन हो गई। प्रदीप के बच्चे श्याम सिंह को दादा कहकर बुलाते थे। प्रदीप के नौकरी छोड़ने पर श्याम सिंह को गहरा सदमा लगा। बदले की भावना में श्याम सिंह ने दोनों बच्चों की हत्या की साजिश रची।

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कोंडली के विधायक अमरीश गौतम और उनके बेटे AAP में हुए शामिल

बच्चों की हत्या करने से पहले आरोपी ने क्या कहा?

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि प्रदीप के दोनों बच्चे तमन्ना और शिवपाल श्याम सिंह को दादा कहकर पुकारते थे। जब वह दोनों बच्चों को फैक्ट्री में ले गया और उनकी पिटाई करने लगा तो बच्चों ने उससे पूछा कि पापा की गलती की सजा हमें क्यों दे रहे हो? ऐसे में श्याम सिंह ने कहा कि अगर मैं तुम्हारे पापा को मार दूंगा तो तुम अनाथ हो जाओगे, लेकिन अगर मैं तुम दोनों को मार दूंगा तो तुम्हारे माता-पिता को हमेशा यह एहसास रहेगा कि उन्होंने मुझे धोखा देकर कितनी बड़ी गलती की है।