India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jodhpur International Airport: फ्लाइट्स में बम की धमकियों का सिलसिला जारी है। शनिवार को इंडियन एयरलाइंस के 30 से ज्यादा विमानों में धमकियां मिलीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान, पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E133 में भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात
पिछले सात दिनों में 70 से ज्यादा विमानों में बम की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद, फ्लाइट को जांच के लिए एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वे में ले जाया गया, जहां यात्रियों और सामान की गहन जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन के साथ डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।
शुक्रवार को भी दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस फ्लाइट में 189 यात्री सवार थे। पिछले कुछ दिनों में लगभग 40 फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी साबित हुईं, लेकिन इन बोगस धमकियों के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।