India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन* के साथ चुनाव लड़ना चाहिए था, लेकिन अलग चुनाव लड़कर वह बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि राजस्थान उपचुनाव में भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया था।

जहां बंद है बाहुबली अनंत सिंह वहीं अचानक छापेमारी! पटना के बेऊर जेल में मचा हड़कंप

जानिए सांसद बेनीवाल ने क्या कहा

बता दें, बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि आरएलपी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ है और समाजवादी पार्टी व तृणमूल कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में, उन्होंने कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मजबूत विपक्ष की कमी से बीजेपी को फायदा हो रहा है। जानकारी के अनुसार, जोधपुर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भाजपा सरकार* पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और काले कारनामों को छिपा रही है। उन्होंने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। इसके अलावा, सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई समाधान नहीं निकाला गया।

आरपीएससी सदस्यों की जांच की भी मांग

सांस हनुमान बेनीवाल ने 2005 से 2024 तक नियुक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सहयोग न करने वाले आरपीएससी सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने संसद में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाने की भी बात कही। वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रूड ऑयल के दाम यूपीए सरकार के समय से भी कम हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है।

दारोगा और सिपाही की शादी में भयंकर ड्रामा! सिंदूर लगाने के बाद की ऐसी हरकत, SP ने किया सस्पेंड