India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan : राजस्थान के पुष्कर शहर में होली पर आयोजित होने वाले वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कलर फेस्टिवल के लिए अजमेर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक, घाटों पर शराब पीने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 8 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। अगर कोई ठेका संचालक नियम तोड़ता है, तो आबकारी अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर भी रोक रहेगी और नियम तोड़ने वालों के उपकरण जब्त कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुष्कर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार देर शाम तक अधिकारियों संग बैठक करके ये निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि म्यूजिक कलर फेस्टिवल के दौरान महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए पुष्कर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही, यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। इस बैठक में एएसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी रामचंद्र चौधरी, थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़, एसडीएम गौरव मित्तल, पूर्व सभापति कमल पाठक और बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप पाराशर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे।
प्रशासन ने अभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं
आपको बता दें कि पुष्कर के म्यूजिक कलर फेस्टिवल में हर साल हजारों की संख्या में देसी-विदेशी सैलानी हिस्सा लेते हैं। आलम यह होता है कि फेस्टिवल के दौरान यहां की सड़कें जाम हो जाती हैं। लोग एक दूसरे पर रंग उड़ाते हैं और फोटोज क्लिक करवाते हैं। यहां की परंपरा के अनुसार, लोग कपड़े फाड़कर होली मनाते हैं। पूरा शहर रंग वाले खेल के मैदान में बदल जाता है। लोग जोशीले गानों पर जमकर नाचते हैं । आनंदमय माहौल में डूब जाते हैं। पुष्कर में होली पार्टियां इस उत्सव को एक नए स्तर पर ले जाती हैं। यहां की पूल पार्टी, रेन डांस आदि लोगों को मदहोश कर देती हैं। इस साल होली 14 मार्च की पड़ रही है, जिसके लिए प्रशासन ने अभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।