India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: अलवर में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने निकलकर आई है। जिले के अकबरपुर थाने के पास 1  मां ने अपनी नवजात बेटी को जन्म के बाद कूड़े के ढेर में फेंक दिया और चली गई। एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। उसकी सांसें चल रही थीं। जिसके बाद उन्होंने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

रोने की आवाज सुनाई दी

आपको बता दें कि घटना अकबरपुर बस स्टैंड की है जहां एक पंचर की दुकान के पास एक नवजात पड़ा मिला। दरअसल पंचर की दुकान मालिक ने सुबह जब अपनी दुकान खोली तो उसे पीछे से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वह आवाज का पीछा करते हुए पीछे गया तो उसने देखा कि वहां एक कूड़े के ढ़ेर पर नवजात पड़ी हुई है। जिसके बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों को इस बारे में बताया, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। साथ ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को उपचार के लिए अकबरपुर अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया।

पूछताछ की जा रही है

जानकारी के लिए बता देें कि मामले को लेकर कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचर की दुकान के पास कूड़े के ढेर में 1 नवजात बच्ची जिंदा मिली है। साथ ही मामले को लेकर ग्रामीणों से आगे की पूछताछ की जा रही है।