India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Karauli: करौली सदर थाना क्षेत्र के गुड़ला गांव में चर्चित समय सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी बहादुर गुर्जर निवासी भगतपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ में लगी है।

पुलिस को FIR सौंपी

करौली डीएसपी अनुज शुभम ने जानकारी दी कि करौली सदर थाना क्षेत्र के गुड़ला गांव में समय सिंह जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहादुर गुर्जर पुत्र रामसिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी भगतपुरा थाना सदर करौली को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि 13 अगस्त को मृतक की पत्नी ने पुलिस को FIR सौंपी थी।

लाठी डंडों से हमला

एफआईआर में यह जानकारी दी गई कि 12 अगस्त को गांव के कुछ लोग एक राय होकर आए और परिवार के लोगों से जाति सूचक शब्द के साथ ही लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में समय सिंह सहित उसकी पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए करौली चिकित्सालय पहुंचाया गया, इलाज के दौरान समय सिंह की मौत हो गई।

अलग-अलग टीमें गठित की गई

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी शंकर लाल मीणा के आदेश पर अलग-अलग टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बार-बार बचते रहे। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी बहादुर गुर्जर निवासी भगतपुरा थाना सदर करौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है। दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

Rajasthan CET 2024: RSSB ने हटाई निगेटिव मार्किंग, अब गलत जवाब पर नहीं कटेंगें नंबर