India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Khairthal News: खैरथल के शेखपुर अहीर थाना अंतर्गत मोटसाइकिल फिसलने के हादसे में मोटरसाइकिल सवार 1 युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा है। उसको निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आपको बता दें कि हादसे की जानकारी देते हुए शेखपुर थाने के हेड कांस्टेबल राजपाल ने कहा कि मृतक जगमोहन मिश्रा उम्र 48 साल निवासी जलिया पुर थाना क्षेत्र पाली का रहने वाला है, जो दिल्ली में काम करता है। कल यह अपने 1 मित्र के साथ दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। तभी रास्ते में शेखपुर अहीर स्टैंड के पास युवक की मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। 48 साल के युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए शेखपुर से उसको अलवर के जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। इलाज के समय जगमोहन की मौत हो गई। सुबह थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उपचार के लिए भर्ती
आपको बता दें कि परिचित अनिल मिश्रा ने कहा कि अनिल और इनका दोस्त दोनों दिल्ली में मोजे बनाने का काम करते हैं। दोनों कल देर शाम दिल्ली से दौसा में स्थित महेंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों को काफी गम्भीर चोट आई। मौके पर लोगों ने इनको निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, लेकिन इलाज के दौरान जगमोहन मिश्रा की मौत हो गई और वहीं इनका साथी भी गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एडमिट है।
21 साल की लड़की को घर बुलाता था ये फिल्म जगत का मशहूर शख्स, फिर करता था ये काम..सूनकर खौल जाएगा खून