India News (इंडिया न्यूज़),Khatu Shyam: अगर आप राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी के मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है कि मंदिर से जुड़ी अहम जानकारी। जिसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर 5 दिसंबर रात 9:30 बजे से लेकर 6 दिसंबर शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद रहेगा। यह बंदी बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के कारण की जा रही है। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं मिल सकेंगे, और उन्हें मंदिर के पट खुलने के बाद ही दर्शन का अवसर मिलेगा।
विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार:
6 दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा, तिलक श्रृंगार और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 5 दिसंबर की रात 9:30 बजे बाबा श्याम के दरबार के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और 6 दिसंबर को पूरे दिन मंदिर के पट बंद रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे महाआरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
कितना इंतजार करना पड़ेगा?:
मंदिर के पट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन के लिए करीब 19 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर के खुलने का इंतजार करना होगा, जब महाआरती के बाद बाबा श्याम के दर्शन किए जा सकेंगे।
सरदारों से अपील:
मानवेंद्र सिंह चौहान ने सरदारों (श्रद्धालुओं) से अपील करते हुए कहा कि मंदिर के पट खुलने के बाद बाबा के दरबार में दर्शन के लिए आएं, ताकि सभी श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन का लाभ मिल सके।
राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल: 27 ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति; देखें लिस्ट
महत्वपूर्ण पर्व:
खाटू श्याम के मंदिर में हर अमावस्या और विशेष पर्वों के दौरान तिलक और सेवा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसके कारण मंदिर के कपाट कई घंटे के लिए बंद रहते हैं।
संभल हिंसा पर FIR दर्ज होने के बाद अब बर्क पर लगा ये नया आरोप…जानें मामला