India News (इंडिया न्यूज),Khatu Shyam Ji: विश्व विख्यात हारे का सहारा लखदातार खाटू श्याम फाल्गुनी मेले का शुक्रवार को 8वां दिन है। मेला अब परवान की ओर बढ़ने लगा है। बता दें कि खाटू की ओर जाने वाले मार्ग अट गए हैं। देश के कोने-कोने से श्याम भक्त खाटू श्याम मंदिर में हाजिरी लगाने और झलक पाने के लिए खाटूधाम पहुंच रहे हैं। लगातार 24 घंटे दर्शनों की व्यवस्था होने से लगातार 12 लाइनों में आस्था का सैलाब निरंतर बना हुआ है। खाटू धाम जाने वाले तमाम रास्तों में खाटू भक्तों खासकर निशान लेकर पदयात्रियों की सेवा के लिए भंडारे लग चुके है जिन्हें श्याम भक्तों के लिए खाना पीना यहां तक खास महंगे पकवान और आराम और चिकित्सा के लिए सेवा भावी संस्थाओं की ओर से निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। मेले में इस बार 50 लाख से ज्यादा श्याम प्रेमियों के आने की संभावना जताई जा रही हैं। खाटू में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
भक्तों का आवगमन हो रहा है
आपको बता दें कि 12 दिवसीय खाटू मेले में यों तो तमाम तरह के भक्तों का आवगमन हो रहा है लेकिन अब खाटू जाने वाले रास्तों में निशान लेकर जाने वाले पदयात्री भक्तों के जत्थों का सैलाब कदम-कदम पर दिखाई दे रहा है। बता दें कि खाटू नगरी से सटे जिलों के अलावा राजस्थान और हरियाणा दिल्ली आदि नजदीकी राज्यों से भी पदयात्रियों के जत्थे निशान लेकर पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा ऐसे पदयात्री हैं को अपने अपने इलाकों से विभिन्न साधनों से रींगस पहुंचते है और यहां से निशान उठाकर खाटू नगरी पहुंचते हैं।
मंदिर के शिखर पर चढ़ाया जाता
बता दें कि स्थिति यह है कि खाटू श्याम मेले में अब हर रोज हजारों की सख्या में भक्त देश के कोने से कोने निशान लेकर गाते बजाते पहुंच रहे हैं। लेकिन आपकों बताते चले कि खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर सालों से चल आ रही पंरपरा के अनुसार राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूजरगढ़ कस्बे में स्थित प्राचीन मंदिर सूरजगढ़ का ही सफेद निशाान चढ़ाया जाता है। सूरजगढ से तैयार होकर यह सफेद निशान खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर साल भर लहरता रहता है। जिसे हर साल लक्खी मेले में बदला जाता है। यह निशान फागुन शुक्ल छठ व सप्तमी के दिन झुंझुनूं जिले में हरियाणा राज्य की सीमा से सटे कस्बा सूरजगढ़ से रवाना होता है और द्वादशी के दिन खाटूश्याम के मंदिर के शिखर पर चढ़ाया जाता है। इसके अलावा किसी भी ध्वज को खाटूश्याम मंदिर के शीर्ष पर जगह नहीं मिलती है।
पदयात्रियों के साथ रवाना हुआ
सूरजगढ़ के प्राचीन मंदिर से चढ़ाए जाने वाले सफेद निशान को लेकर सूरजगढ़ (झुंझुनूूं)से जत्था रवाना हो चुका है। मिनी खाटू के नाम से पहचान रखने वाले झुंझुनूं जिले में सूरजगढ़ कस्बे के प्राचीन श्याम दरबार मंदिर से बाबा श्याम का निशान रवाना हुआ। निशान रवानगी से पहले महा आरती हुई। निशान खाटू श्याम के लिए हजारों की संख्या में पदयात्रियों के साथ रवाना हुआ। परपंरा अनुसार, बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर सिगड़ी लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ चल रही हैं। महिलाओं ने बताया कि मन्नत को लेकर सिगड़ी लेकर जाती हैं और मन्नत पूरी होने पर जलती हुई सिगड़ी चढ़ाने जाते हैं।
Bihar Weather Report: अगले 24 घंटे में ले सकता है मौसम करवट! IMD ने बारिश पर किया अलर्ट जारी