India News (इंडिया न्यूज), Khatu Shyam: नए साल 2025 का जश्न मनाने और खाटूश्‍यामजी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आने की तैयारी में हैं। इतना ही नहीं कुछ श्रद्धालु पहले से खाटू श्याम पहुंच गए हैं। इस बीच सीकर ज‍िला कलेक्‍टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने खाटूश्‍यामजी पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लि‍या। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्‍तैद है।

Sikar News: प्रशासन का बड़ा एक्शन! सीकर के होटलों पर चला बुलडोजर, लोगों को मिलेगी जाम से बड़ी राहत

सुरक्षा के लिए 1 हजार सुरक्षाकर्मियों तैनात

बता दें कि श्रद्धालु नए साल का जश्न और खाटू श्याम के दर्शन आराम से कर सकें उसके लिए 4 RAC बटाल‍ियान सह‍ित एक हजार सुरक्षाकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। इसा के साथ प्रशासन नए साल पर लगने वाले फाल्गुन मेले के ल‍िए नया मार्ग का इस्तेमाल करने वाला है, जिसकी वजह से रींगस रोड़ से डायवर्जन की तरफ मंद‍िर जाने वाली भीड़ का दबाव कम होगा।

बाबा महाकाल की शरण में पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, मन्दिर के गर्भगृह में पहुंचकर किया पूजन अर्चन

मंदिर में लगेगा श्रद्धालुओं तांता

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले लोग दर्शन के लिए रींगस रोड से आते थे, लेकिन अल भीड़ चारों तरफ से आती है। इसलिए इस बार प्रशासन दांता रोड से होते हुए लखदातार मैदान पहुंचाने का प्रयोग करने का प्लान है।

द्रौपदी के साथ प्राइवेट टाइम के लिए पांडवों ने बनाया था ये कड़ा नियम, किसी ने तोड़ा तो मिलती थी ऐसी सजा!

VIP दर्शन पर लगी रोक

खाटू श्याम मंद‍िर कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक बाबा श्‍याम के न‍ियम‍ित दर्शन होंगे। इस दौरान किसी को भी VIP दर्शन के लिए मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ वास्‍तव‍िक VIP और VVIP ज‍िनका प्रोटोकॉल न‍िह‍ित और सूच‍िबद्ध है और पुल‍िस एवं प्रशासन प्रोटोकॉल को तहत दर्शन करवाए जाएंगे।

Kangana Ranaut: “हमारी महिलाएं खेतों में अधिक परिश्रम करती” आखिर कंगना रनौत ने किसकी कर दी इतनी तारीफ? लगाई इंस्टाग्राम पर स्टोरी

इन जगहों से मंगवाए गए फूल

नए साल पर बाबा श्याम को दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। इसी के साथ रंग बिरंगी लाइटों से बाबा श्याम की नगरी को सजाया जाएगा।

New Year Guidance: नये साल के आयोजनों और सुरक्षा को लेकर DGP प्रशांत कुमार के अहम दिशा-निर्देश

सरकारी पार्किंग का इंतजाम

खाटू श्यान आने वाले लोगों के लिए पार्किंग का खास इंतजाम किया गया है। इसको लेकर अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बढ़िया व्यवस्था की गई है। इसी के साथ वाहनों के लिए 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दर्शन के साथ निकास का इंतजाम किया गया है। बाबा श्याम का दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार या गुवाड़ चौक भेज दिया जाएगा।