India News (इंडिया न्यूज),Kiren Rijiju on Ajmer Sharif: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि दरगाह पर किसी अन्य प्रकार के दावे की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री की चादर लेकर यहां आ गया हूं, तो विवाद की बातें अपने आप समाप्त हो जाती हैं। रिजिजू का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान के समर्थन में माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवादों को खड़ा करने को अनुचित बताया था।

साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है दरगाह

रिजिजू ने दरगाह को साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह पर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों के लोग आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि ख्वाजा साहब की शिक्षाएं देश में अमन-चैन और भाईचारे की भावना को मजबूत करती हैं।

पत्रकार की हत्या पर सियासत शुरू; कांग्रेस-BJP सामने सामने, पत्रकार बोले- न्याय चाहिए हमें

शिव मंदिर का दावा और विवाद

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदू सेना ने अदालत में वाद दायर किया है। संगठन ने प्रधानमंत्री से चादर न भेजने की अपील भी की थी, लेकिन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि दरगाह पर विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि दरगाह में आने वाले जायरीन के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

दरगाह कमेटी और खादिमों ने किया स्वागत

दरगाह में रिजिजू का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सूफी परंपरा के तहत मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की। दरगाह में विवाद समाप्त करने और भाईचारा बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया।

जिन्दगी भर झेलि जिल्लत जिसे हराने वाला पैदा नहीं हुआ, महाभारत में इस नेक योद्धा की श्राप ने ली थी जान!