India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में इन दिनों हलचल तेज है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लेकिन दूसरी तरफ बड़ा सवाल यह है कि क्या यह नोटिस महज दिखावा है या पार्टी उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करेगी? कांग्रेस इसे सिर्फ विधानसभा सत्र में संभावित हमलों से बचने की रणनीति बता रही है।

एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद

समझिए डिटेल में

बता दें कि, कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी सिर्फ नोटिस जारी कर दिखावा कर रही है, ताकि आगामी विधानसभा सत्र में हंगामे से बचा जा सके। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर सदन में बयान नहीं देते, कांग्रेस सदन नहीं चलने देगी। कांग्रेस का मानना है कि बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से बीजेपी किरोड़ी मीणा के पीछे पड़ी हुई है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके अलावा डॉ. किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। छह फरवरी को जयपुर के आमागढ़ में दिए उनके बयान को सीएम भजनलाल शर्मा और गृह विभाग पर खुला हमला माना गया। इस पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जरिए उन्हें नोटिस जारी किया।

सदन में हंगामे के दिखे आसार

फिलहाल, राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 19 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर सकती है। पार्टी का मानना है कि बीजेपी सिर्फ नोटिस जारी कर मामले को ठंडा करने की कोशिश कर रही है। अब देखना यह होगा कि किरोड़ी मीणा के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या यह सिर्फ एक औपचारिकता भर साबित होता है

रंगों की दुनिया में महिलाएं मारती हैं बाज़ी, पुरुष क्यों रह जाते हैं पीछे? जानिए इसके पीछे का चौंकाने वाला कारण!